Home » खेल » क्या आईपीएल में शुरू हो चुकी है मैच फिक्सिंग : इस खिलाडी के पास मैच फिक्सिंग के लिए आया फोन, एक गिरफ्तार

क्या आईपीएल में शुरू हो चुकी है मैच फिक्सिंग : इस खिलाडी के पास मैच फिक्सिंग के लिए आया फोन, एक गिरफ्तार

मुंबई। भारत में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल का खेल पहले भी स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते काफी बदनाम हो चुका है। आईपीएल में हर सीजन सट्टेबाजी. . .

मुंबई। भारत में इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल का खेल पहले भी स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते काफी बदनाम हो चुका है। आईपीएल में हर सीजन सट्टेबाजी से जुड़ी कई खबरें सामने आई है। अब इस सीजन में भी पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब सट्टेबाजी के चलते पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा खुलासा किया है। सिराज ने बताया है कि उन्हें किसी बुकी ने बड़ी रकम गंवाने के बाद मदद के लिए संपर्क किया था। सिराज ने इस बात की पूरी जानकारी बीसीसीआई की एंटी करप्शन युनिट को दे दी थी, जिसके बाद अब इस मामले में शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
दरअसल, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी की फ्रैंचाइजी की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट को बताया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था। खास बात यह है कि ये अप्रोच हैदराबाद में रहने वाले बस ड्राइवर ने की। शख्स का कहना था कि वह काफी पैसा हार चुका था इसलिए सिराज से मदद मांग रहा था।
पीटीआई की खबर के मुताबिक सिराज ने बीसीसीआई की एसीयू को बताया कि उन्हें हैदराबाद में रहने वाले एक बस ड्राइवर ने मैच फिक्स करने की बात कही है। ड्राइवर आईपीएल सट्टेबाजी में पैसा हार गया था, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा था। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने इसकी जांच शुरू कर दी और उसे आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
आपको बता दें कि प्रत्येक आईपीएल टीम में एक एसीयू अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है, जहां पर टीम रहती है। वह खिलाड़ियों की हर एक हरकत पर भी नजर रखता है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान फिक्सिंग के दौरान अप्रोच किए जाने की सूचना नहीं दी थी। इसका एक नियम यह भी है कि यदि कोई फिक्सिंग करने के अलावा यदि बुकी से बात भी करता है तो भी इसकी जानकारी एसीयू को देनी होती है।