डेस्क। बिहार में होगी किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब 10 दिनों में आने वाला है। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार खत्म होते ही ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार जनता का मूड कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है।
कई सर्वे एजेंसियों ने अपने अनुमान जारी किए हैं, जिनमें एनडीए को बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिखाया गया है। आईएएनएस-मैट्रीज और चाणक्य स्ट्रेटजीज के नवीनतम सर्वे के अनुसार, बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ वापसी कर सकता है। = वहीं, महागठबंधन को इस बार पिछली बार के मुकाबले कम सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है, जो नीतीश अभी तक सर्वे में तेजस्वी से पीछे चल रहे थे, वो अब सीएम के रूप में बहुत आगे चले गए हैं।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बड़ी भूमिका निभा सकती है।
IANS-Matrize के ओपिनियन पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग उनके चेहरे पर वोट देना चाहते हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया।
63 फीसदी लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट देने के संकेत
सर्वे में क्याIANS-Matrize ओपिनियन पोल के अनुसार, 63 फीसदी लोग पीएम मोदी के नाम पर वोट देने के संकेत दे रहे हैं। वहीं, 9 फीसदी लोगों का कहना है कि उन्होंने अब तक तय नहीं किया है कि चुनाव में पीएम मोदी की लोकप्रियता का असर कितना होगा। जबकि, 19 प्रतिशत लोगों ने कोई भी असर पड़ने से इनकार किया है। 8 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उनकी लोकप्रियता का कुछ असर पड़ सकता है। 10 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच हुए सर्वे में कुल 73 हजार 287 लोगों से राय ली गई थी।
नीतीश कुमार के पक्ष में ओपिनियन पोल
ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भी खुशखबरी है। 46 प्रतिशत उत्तरदाताओं के लिए कुमार सीएम के तौर पर पहली पसंद हैं। जबकि, महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के पक्ष में 15 प्रतिशत उत्तरदाता रहे। बिहार विधानसभा चुनावबिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि, 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस दौरान कुल 2 हजार 616 उम्मीदवार चुनावी दांव खेलेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।
पीएम मोदी को एनडीए की बड़ी जीत का भरोसा
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार की जनता ने यह सुनिश्चित करने का मन बना लिया है कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनावों में पिछले 20 वर्षों के अपने जीत के रिकॉर्ड को तोड़े और राज्य में ‘जंगल राज’ की वापसी न हो। मोदी ने कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ लाने वाले लोगों को आगामी चुनावों में अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ‘राजकुमार’ पूरे राज्य में घूम रहे हैं और दिल्ली वाले ने तो ‘छठी मैया’ का अपमान भी किया है