सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 के एपीसी सारणी और बाई लेन की खराब सड़कों की शिकायत करते हुए भाजपा की ओर से सिलीगुड़ी नगर निगम के बोरो कार्यालय- 4 को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की गयी।
इस दिन भारतीय जनता पार्टी दार्जिलिंग के जिलाध्यक्ष राजू साहा ने कहा कि वार्ड संख्या 29 में सड़क कई दिनों से खराब स्थिति में है और उस सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं की गई है, इसके अलावा दुर्गा पूजा में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। लोग दुर्गा पूजा में घूमने निकलेंगे, लेकिन इस खराब सड़क के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए आज यह ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क मरम्मत की मांग की गई है।
Comments are closed.