Home » पश्चिम बंगाल » खाद्य आपूर्ति चक्र सुनिश्चित करने के लिए बक्सा टाइगर रिजर्व में 104 हिरण छोड़े गये

खाद्य आपूर्ति चक्र सुनिश्चित करने के लिए बक्सा टाइगर रिजर्व में 104 हिरण छोड़े गये

अलीपुरद्वार। बक्सा टाइगर रिजर्व के तहत बाघों के लिए भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जंगल में हिरण छोड़े गये। बीरभूम के बल्लभपुर अभयारण्य से 104 काले हिरण लाए गए व उन्हें बक्सा के जंगल में छोड़े. . .

अलीपुरद्वार। बक्सा टाइगर रिजर्व के तहत बाघों के लिए भोजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जंगल में हिरण छोड़े गये। बीरभूम के बल्लभपुर अभयारण्य से 104 काले हिरण लाए गए व उन्हें बक्सा के जंगल में छोड़े गए। हिरणों को चार कंटेनर लॉरी में लादकर बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट में लाया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से बक्सा टाइगर रिजर्व में जानवरों को छोड़ा जा रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम