खिलौना समझ कर बम से खेल रहे थे बच्चे, विस्फोट में चार घायल, प्रारंभिक जांच में बम पर लिखा पाया गया है बीएसएफ
उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा स्थित एक खेत में बम फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों का उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। चोपड़ा की दसपारा ग्राम पंचायत के गोलगछ गांव में शुक्रवार को इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश की सीमा पर स्थित गोलगांव गांव के चार बच्चे शुक्रवार को अपने मवेशियों को लेकर खेत गए थे। वहां उन्हें खेलते समय एक डिब्बा मिला। बच्चे इसके साथ खेलने लगे तभी बम फट गया चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन बच्चों के चेहरे झुलस गए है और शरीर पर गंभीर चोटें आयी है ।
घटना के बाद इन सभी को चोपड़ा दलुआ अस्पताल ले जाया गया जहां इनकी हालात अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया। फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है।
इस बीच खबर पाकर चोपड़ा और इस्लामपुर जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लेने में जुट गए हैं । सीमा सुरक्षा वाहिनी के जवान भी मौके पर पहुंचे है। प्रारंभिक जाँच में इस बम पर बीएसएफ लिखा पाया गया है, पर यह यह बम यहाँ कैसे आया इस पर सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि आखिर यह बम वहां कैसे पहुंचा।
Comments are closed.