मालदा। जिला पुलिस द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान एक कांस्टेबल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना मालदा शहर के पुलिस लाइन मैदान में हुई। पुलिसकर्मी की अचानक हुई मौत से जिला पुलिस में शोक व्याप्त है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत पुलिस कर्मी की पहचान 32 वर्षीय मकसेदुर रहमान के रूप में हुई है। वे उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार के रहने वाले थे और फिलहाल मालदा में एसटीएफ के रिजर्व कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे।
दूसरी ओर एक युवा पुलिसकर्मी की मौत पर जिला पुलिस अधिकारियों ने गहरा दुःख जताया है। बताते चले जिला पुलिस की पहल पर पुलिस लाइन मैदान में विभिन्न प्रकार की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा था। पुलिसकर्मी मकसेदुर रहमान ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। रस्साकशी खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें फ़ौरन मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।