Home » पश्चिम बंगाल » खोरीबाड़ी में बिजली के ट्रांसमीटर में लगी आग, इलाके में मची अफरातफरी 

खोरीबाड़ी में बिजली के ट्रांसमीटर में लगी आग, इलाके में मची अफरातफरी 

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी ग्रामीण बैंक के सामने बिजली के ट्रांसमीटर में अचानक आग लग जाने से चारो ओर अफरा तफरी मच गयी। घटना के प्रकाश में आते ही स्थानीय लोग ट्रांसमीटर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस बीच. . .

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी ग्रामीण बैंक के सामने बिजली के ट्रांसमीटर में अचानक आग लग जाने से चारो ओर अफरा तफरी मच गयी। घटना के प्रकाश में आते ही स्थानीय लोग ट्रांसमीटर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस बीच इलाके में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। वहीँ लोगों ने आरोप लगाया कि आग बुझने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि इस ट्रांसमीटर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है।  ट्रांसमीटर को बदल भी चुका है लेकिन फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। आये दिन इसमें अगलगी की घटना होती रहती है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली