Home » पश्चिम बंगाल » खोरीबाड़ी में बिजली के ट्रांसमीटर में लगी आग, इलाके में मची अफरातफरी 

खोरीबाड़ी में बिजली के ट्रांसमीटर में लगी आग, इलाके में मची अफरातफरी 

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी ग्रामीण बैंक के सामने बिजली के ट्रांसमीटर में अचानक आग लग जाने से चारो ओर अफरा तफरी मच गयी। घटना के प्रकाश में आते ही स्थानीय लोग ट्रांसमीटर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस बीच. . .

सिलीगुड़ी। खोरीबाड़ी ग्रामीण बैंक के सामने बिजली के ट्रांसमीटर में अचानक आग लग जाने से चारो ओर अफरा तफरी मच गयी। घटना के प्रकाश में आते ही स्थानीय लोग ट्रांसमीटर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। इस बीच इलाके में बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। वहीँ लोगों ने आरोप लगाया कि आग बुझने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। वहीं इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि इस ट्रांसमीटर में पहले भी कई बार आग लग चुकी है।  ट्रांसमीटर को बदल भी चुका है लेकिन फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ। आये दिन इसमें अगलगी की घटना होती रहती है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन