Home » पश्चिम बंगाल » गंगा में विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक, भद्रेश्वर में मचा हड़कंप

गंगा में विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक, भद्रेश्वर में मचा हड़कंप

भद्रेश्वर। दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की अचानक हुई गुमशुदगी से भद्रेश्वर में हड़कंप मच गया। यह दुखद घटना हुगली जिले के भद्रेश्वर इलाके में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम. . .

भद्रेश्वर। दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की अचानक हुई गुमशुदगी से भद्रेश्वर में हड़कंप मच गया। यह दुखद घटना हुगली जिले के भद्रेश्वर इलाके में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे शांतिनगर मुक्ती संघ की दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डूबे युवकों के नाम अरूप राय (36) और अंकुश दास (28) हैं। दोनों का घर भद्रेश्वर नगरपालिका के 4 नंबर वार्ड के शांतिनगर इलाके में है। ये दोनों युवक स्थानीय बारोवारी पूजा कमिटी से जुड़े सदस्य थे और प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रीमानी घाट पहुंचे थे। प्रतिमा विसर्जन के समय गंगा में तेज बहाव के चलते दोनों युवक पानी में बह गए।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्पीड बोट और गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक दोनों में से किसी का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक विसर्जन के समय नशे में थे।
घाट पर पहले से ही पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम तैनात थी, लेकिन अचानक तेज बहाव के कारण यह हादसा हो गया। भद्रेश्वर नगरपालिका की 4 नंबर वार्ड की पार्षद मीना दास ने बताया कि अरूप एक टोटो चालक है और अंकुश एक शॉपिंग मॉल में काम करता है। दोनों का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और दुर्गा पूजा की खुशियों के बीच दुख की लहर दौड़ गई है।
भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती ने बताया कि विसर्जन के दौरान घाट पर पुलिस, नगरपालिका और कई स्वयंसेवक मौजूद थे। लेकिन गंगा के तेज बहाव में दोनों युवक बह गए। फिलहाल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही है।
यह दुखद घटना पूजा के उल्लास के बीच एक गहरी छाप छोड़ गई है, और स्थानीय लोगों के बीच शोक की लहर फैल गई है।