Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नाका चेकिंग, चाय बागान से लेकर सीमावर्ती इलाके में भी मुस्तैद पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी । गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे जलपाईगुड़ी जिले में पुलिस की नाका चेकिंग जारी है। जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग के अलावा 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जिले के विभिन्न चाय बागान क्षेत्रों में भी पुलिस की सख्त पहरेदारी देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के हर क्षेत्र में नाका चेकिंग चलाई जा रही है। भूटान और बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी बरती जा रही है।
पुलिस कुछ इलाकों में कुत्तों के साथ तलाशी ले रही है। अति संवेदनशील इलाके में मेटल डिटेक्टर की मदद भी जांच की जा रही है। जिला पुलिस सुपर देवाशीष दत्त सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कल मंगलवार को जलपाईगुड़ी के विभिन्न होटल, लॉज, बस स्टैंड, बाजार और स्टेशन परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और आज भी यह अभियान जारी है ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.