विरुधुनगर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश का रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगा बिजली की तार पड़ा था। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।
Post Views: 1