Home » देश » गणेश रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आए कई लोग, अब तक दो की मौत

गणेश रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आए कई लोग, अब तक दो की मौत

विरुधुनगर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश. . .

विरुधुनगर तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में गुरुवार को करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना आज सुबह उस समय हुई जब विरुधुनगर जिले के राजपालयम स्थित सोक्कानाथुर पुत्तूर इलाके में भगवान गणेश का रथ बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगा बिजली की तार पड़ा था। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

 

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली