Home » पश्चिम बंगाल » गरीब बच्चों को थोड़ी खुशी देने की कोशिश: लायंस क्लब इंटरनेशनल ने गरीब बच्चों को लेकर किया पिकनिक का आयोजन

गरीब बच्चों को थोड़ी खुशी देने की कोशिश: लायंस क्लब इंटरनेशनल ने गरीब बच्चों को लेकर किया पिकनिक का आयोजन

सिलीगुड़ी। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा गरीब बच्चों को थोड़ी खुशी देने के लिए पिकनिक का आयोजन किया जाता है। गरीब परिवार के बच्चों का भी सपना होता है कि वे भी पिकनिक का आनंद लें या सभी के साथ मिलकर. . .

सिलीगुड़ी। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा गरीब बच्चों को थोड़ी खुशी देने के लिए पिकनिक का आयोजन किया जाता है। गरीब परिवार के बच्चों का भी सपना होता है कि वे भी पिकनिक का आनंद लें या सभी के साथ मिलकर पिकनिक का आनंद उठाये। लायंस क्लब इंटरनेशनल 322 ने बच्चों के इस सपने को साकार किया।
सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती के अवसर पर लगभग 200 गरीब बच्चों को दागापुर के एक निजी मॉल के पार्क में पिकनिक कराया गया। सुबह के टिफिन से लेकर मध्याह्न भोजन तक की व्यवस्था की गयी थी। उपहार के तौर पर उन्हें स्कूल बैग भी दिया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला गवर्नर हेमंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल साल भर लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, यह कार्यक्रम केवल गरीब बच्चों को खुश करने के लिए है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन