गर्मी से राहगीरों को राहत देने के लिए सिलीगुड़ी के बाबा श्याम कृपा संगठन की ओर से पिलाया गया ठंडा पेय
सिलीगुड़ी। पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी और इसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। तेज धूप निकलने से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पारा 37 डिग्री को छू गया।
इसलिए विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा इस भीषण गर्मी से बचने के लिए राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की पहल करते देखा जा गया। इसी तरह आज सिलीगुड़ी स्टेशन फिडर रोड पर सिलीगुड़ी के बाबा श्याम कृपा संगठन की ओर से एक अनूठी पहल शुरू की गई। सगंठन के सदस्यों ने सड़क से गुजरने वाले हर राहगिर को ठंडा शरबत बनाकर पिलाया।
संगठन की ओर से प्रेसिडेंट गोपाल कुमार गुप्ता ने बताया है कि वे अलग-अलग समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य करते हैं। इसी के तहत आज गर्मी से परेशान लोगों को ठंडा पेय पिलाकर स्वस्थ्य रखने की पहल की गयी है।
Comments are closed.