बारुईपुर। एकादशी की सुबह पश्चिम बंगाल के बारुईपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का गला कटा हुआ खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के पास शराब की बोतल और गिलास भी बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने जब यह खौफनाक नज़ारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना बारुईपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बেগमपुर ग्राम पंचायत के 60 कॉलोनी इलाके की है। शुक्रवार सुबह एक लकड़ी के पुल के पास स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को मुंह के बल पड़ा देखा। चारों ओर खून फैला हुआ था।
सूचना मिलते ही बारुईपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
बारुईपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपांतर सेनगुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दशमी की रात घटनास्थल पर शराब की महफ़िल जमी थी। मौके से शराब की बोतलें और गिलास भी मिले हैं।
संभावना है कि मृतक का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका शाम ढलते ही सुनसान हो जाता है, और इसी का फायदा उठाकर अक्सर कुछ अजनबी युवक यहां शराब पीने के लिए जमा होते हैं।
स्थानीय निवासी नारायण गोलदार ने बताया, “हमने सुबह उस व्यक्ति का खून से सना शव देखा। वह इस इलाके का रहने वाला नहीं लगता। पुलिस को सूचना दी गई और वे शव को लेकर चली गई। इलाके में इस घटना को लेकर डर का माहौल है।”