Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गांगुली युग खत्‍म, अब रोजर बिन्‍नी संभालेंगे 18 हजार करोड़ का साम्राज्‍य, जानें कैसे भरता है बीसीसीआई का खजाना?

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्‍ली। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का निजाम बदल रहा है। सौरव गांगुली की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से छुट्टी होने वाली है। उन्‍हें बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद पर विस्‍तार से साफ मना कर दिया गया। उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी नए ‌बीसीसीआई प्रेजिडेंट बन सकते हैं। आज की तारीख में बीसीसीआई की वैल्‍यू 18 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा है। यानी बीसीसीआई प्रेजिडेंट के रूप में बिन्नी खुद को खजाने के मैनेजर की तरह पाएंगे। उनके ऊपर रेवेन्‍यू को और बढ़ाने की जिम्‍मेदारी भी होगी। क्रिकेट की दुनिया में बीसीसीआई का दबदबा है। 2021 में बीसीसीआई की नेट वर्थ 2.25 बिलियन डॉलर थी। पूरी दुनिया में क्रिकेट मैनेज करने वाली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल की नेट वर्थ 2.9 बिलियन डॉलर है। बीसीसीआई के बाद दुनिया का दूसरा सबसे धनी बोर्ड क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया है जिसकी नेट वर्थ बस 70 मिलियन डॉलर है। आखिर बीसीसीआई अपना खजाना कैसे भरता है, आइए समझते हैं।
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
क्रिकेट बोर्ड सालाना रेवेन्‍यू ( US डॉलर में) नेट वर्थ ( US डॉलर में)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 467 मिलियन 2.25 बिलियन
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया 356 मिलियन 70 म‍िलियन
इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड 293 मिलियन 59 मिलियन
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड 111.45 मिलियन 55 मिलियन
बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड 110 मिलियन 51 मिलियन
BCCI कैसे करता है इतनी कमाई?
कमाई और नेट वर्थ के मामले में BCCI सीधे क्रिकेट रेगुलेटर ICC को टक्‍कर देता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमाई में बड़ा हिस्‍सा टेलिकास्‍ट राइट्स, स्‍पांसरशिप्‍स और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का है। वित्‍त वर्ष 2020-21 में आईपीएल से BCCI को सबसे ज्यादा कमाई (1,522.01 करोड़ सरप्‍लस) हुई। मीडिया राइट्स के जरिए BCCI ने 2020-21 में 558.43 करोड़ रुपये कमाए। कमाई के यह आंकड़े कोरोना महामारी से प्रभावित हैं। 2019-20 में आईपीएल से BCCI ने 20-21 के मुकाबले दोगुनी कमाई की थी। 2019-20 में मीडिया राइट्स से बोर्ड को 1,128.29 करोड़ रुपये मिले थे।
खूब ब्‍याज भी कमाता है BCCI
BCCI ने ढेर सारा पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में लगा रखा है। 2019-20 में उसे 322 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ब्‍याज मिला। 2020-21 में BCCI को मिलने वाला ब्‍याज 232.80 करोड़ रुपये रहा। BCCI को इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 12एए के तहत टैक्‍स से छूट मिलती है। इसके बावजूद, 2020-21 की बैलेंस शीट के अनुसार, BCCI से 9,246.58 करोड़ रुपये बतौर टैक्‍स चुकाए थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.