Home » धर्म » गायत्री परिवार युथ ग्रुप करने जा रहा है युग सृजेता शिविर का आयोजन

गायत्री परिवार युथ ग्रुप करने जा रहा है युग सृजेता शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी। विश्व को भारतीय परंपरा और तत्वज्ञान से परिचित कराने वाले स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार युथ ग्रुप 15 से लेकर 18 दिसंबर तक युग सृजेता शिविर का आयोजन करने जा रहा है।. . .

सिलीगुड़ी। विश्व को भारतीय परंपरा और तत्वज्ञान से परिचित कराने वाले स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गायत्री परिवार युथ ग्रुप 15 से लेकर 18 दिसंबर तक युग सृजेता शिविर का आयोजन करने जा रहा है। युग सृजेता शिविर का आयोजन शहर के बाबुपाड़ा स्थित पंचमुखी बालाजी गौशाला में होगा और प्रमुख वक्त के रूप में डॉ चिन्मय पंड्या उपस्थित रहेंगे।
गायत्री परिवार युथ ग्रुप की ओर से लोगों से आवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस शिविर में भाग लें, ताकि स्वामी विवेकानंद के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा संके।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम