सिलीगुड़ी। एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से छह गायों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार तस्कर का नाम मोहम्मद इस्लाम ( 24) है। वह नक्सलबाड़ी के मनीराम इलाके का रहने वाला है। प्राथमिक पूछताछ में तस्कर द्वारा इन गायों को तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से लाये जाने की बात कही जा रही है। इस बीच एसएसबी ने सीमा इलाके में ही इसे अपने कब्जे में ले लिया। एसएसबी ने तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी थाने के हवाले कर दिया।
Post Views: 1