Home » बिजनेस » गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 228 अंक टूटा, निफ्टी 25700 के नीचे,निवेशकों के करोड़ों डूबे

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 228 अंक टूटा, निफ्टी 25700 के नीचे,निवेशकों के करोड़ों डूबे

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। वहीं पिछले दिन शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 604.72 अंक गिरकर 83,576.24 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 193.55 अंक. . .

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। वहीं पिछले दिन शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 604.72 अंक गिरकर 83,576.24 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 193.55 अंक गिरकर 25,683.30 अंक पर बंद हुआ था।
भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 228.43 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 83,347.81 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 61.65 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 25,621.65 अंक पर आ गया। बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर निवेशकों में डर का माहौल साफ देखा गया और प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में डूब गए।

भारतीय निवेशकों का भरोसा डगमगाया

ईरान के साथ बढ़ते तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं ने भारतीय निवेशकों का भरोसा डगमगा दिया है, जिससे बाजार पिछले दो महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स की बात करें तो आज सुबह करीब 9:30 बजे यह 472.77 पॉइंट यानी 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,103.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दबाव में दिखा. निफ्टी 129.55 पॉइंट या 0.50 प्रतिशत टूटकर 25,553.75 के स्तर पर आ गया।
आपको बता दें कि पिछले साल 11 नवंबर के बाद यह पहली बार है जब निफ्टी 25,550 के भी नीचे चला गया है। बाजार में लगातार हो रही इस गिरावट ने पिछले पांच दिनों की मेहनत पर पानी फेर दिया है और आज छठे सत्र में भी गिरावट का सिलसिला गहराता जा रहा है।

सरकारी कंपनियों और भारी भरकम शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली

आज के कारोबार में सरकारी कंपनियों और भारी भरकम शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। भेल (BHEL) जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। बाजार खुलते ही भेल का शेयर करीब 5 प्रतिशत तक टूट गया। सुबह 9:31 बजे के करीब यह शेयर 12.15 रुपये की गिरावट के साथ 262.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. सिर्फ भेल ही नहीं, बल्कि कई और बड़े शेयर भी आज निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे पोर्टफोलियो की वैल्यू काफी कम हो गई है।

पिछले पांच दिनों से बाजार लगातार गिर रहा

बाजार में मची इस हलचल के पीछे की कहानी पिछले शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी।पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। उस दिन सेंसेक्स 604.72 पॉइंट यानी 0.72 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 83,576.24 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने भी 193.55 पॉइंट या 0.75 प्रतिशत खोकर 25,683.30 के स्तर पर अपनी क्लोजिंग दी थी। पिछले पांच दिनों से बाजार लगातार गिर रहा था और आज सोमवार को भी यह सिलसिला थमा नहीं है।
बाजार के जानकारों का मानना है कि ईरान और उसके आस-पास के इलाकों में बढ़ते तनाव ने निवेशकों को डरा दिया है। जब भी इस तरह का वैश्विक संकट पैदा होता है, तो निवेशक अपना पैसा जोखिम वाले शेयर बाजार से निकालकर सुरक्षित जगहों पर लगाने लगते हैं। इसी का असर आज भारतीय बाजारों पर दिख रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम