अहमदाबाद/राजकोट। पूर्वोत्तर राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद गुजरात में अनहोनी की आशंका ने डरा दिया है। गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 12 घंटे में सात बार झटके लगने के बाद एहतियात के तौर पर स्कूल बंद किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 2.7 से 3.8 के बीच रही। भूकंप के चलते धरती के हिलने पर जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 घंटे में सात बार धरती कांपी है। राजकोट में धरती हिलने की यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही सोमनाथ मंदिर को लेकर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को पहले सोमनाथ पहुंचेंगे फिर इसके बाद वह राजकोट पहुंचेंगे।
राजकोट के किन क्षेत्रों में लगे झटके
गुजरात के राजकोट जिले में उपलेटा और धोराजी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटे में बार-बार धरती में कंपन ने लोगों को डर दिया है। शाुक्रवार की सुबह स्थानीय निवासियों में दहशत और घबराहट तब और बढ़ गई जब 3.8 तीव्रता के एक तेज झटके ने लोगों की नींद उड़ा दी। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर भागे। सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार इस भूकंप का केंद्र उपलेटा से लगभग 28 किलोमीटर दूर दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में भूकंप का सिलसिला गुरुवार रात को ही शुरु हुआ था। गुरुवार रात 8:44 बजे 3.3 तीव्रता का पहला झटका महसूस किया गया। इसके बाद देर रात तक दूसरे झटके आते रहे। शुक्रवार सुबह 6:19 और 6:58 बजे 3.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके फिर से महसूस किए गए।