अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान जारी है। पूर्व सीएम विजय रुपाणी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा, गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत कई दिग्गज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। आज मतदान के बाद 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। गुजरात में दोपहर 3 बजे तक 48.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। तापी में 64 फीसदी, नर्मदा में 63.95 फीसदी, डांग में 58.55 फीसदी, नवसारी में 54.79 फीसदी मतदान हुआ है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। पहले घंटे में लगभग पांच फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था, जबकि सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ। कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।
गुजरात के तापी जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक करीब 64 फीसदी मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर चुके हैं। वहीं, नर्मदा में 63.95 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद, डांग में 58.55 फीसदी, नवसारी में 54.79 फीसदी, मोरबी में 53.86 फीसदी और वलसाड में 53.61 फीसदी मतदान हुआ है।
Comments are closed.