गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार तड़के सुबह करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एग्जिट 9 के पास तेज रफ्तार ब्लैक कलर की यूपी नंबर की थार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन की तकनीकी जांच भी की जा रही है।
थार की हो गई ये हालत
जानकारी के अनुसार, थार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश से किसी काम से गुरुग्राम आए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के एग्जिट द्वार 9 पर उनकी तेज रफ्तारथार संतुलन खोने के बाद सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे वाली जगह से जो तस्वीरें आई है वो काफी डराने वाली हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि हादसा इतना भीषण था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थार की छत अलग हो जा गिरी थी।
थार को कब्जे में लिया
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि थार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
Related
Discover more from Universe TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.