Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

गैर मर्द से किस करवाने के बाद रोईं फिनलैंड की प्रधानमंत्री, बोली – ‘मैं भी एक इंसान हूं, मुझे भी है खुश होने का हक’

- Sponsored -

- Sponsored -


हेल्सिंकी। दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने वाली फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने देश में हो रही भारी आलोचना को लेकर अपना जोरदार बचाव किया है और उन्होंने कहा है कि, वो भी एक इंसान हैं और उन्हें भी खुश होने और पार्टी करने का हक है। अपने बचाव के दौरान फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने रोते हुए अपने निजी जिंदगी में दखलअंदाजी का जोरदार विरोध किया है और उन्होंने कहा है कि, दोस्तों के साथ पार्टी करना कोई गलत बात नहीं है।
सना मरीन ने क्या कहा?
फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन इन दिनों भारी विवादों में घिरी हुई हैं और शराब पार्टी करते हुए उनके कई वीडियो लीक हो चुके हैं, जिससे फिनलैंड की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है और ये मुद्दा राष्ट्रीय बहस बन चुका है, कि क्या एक प्रधानमंत्री को पार्टी करने का हक है या नहीं? वहीं, फिनलैंड की 36 साल की प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा कि, “मैं भी इंसान हूं और मैं भी कभी-कभी तनाव के इन काले बादलों के बीच खुश होने के लिए, माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए और मस्ती के लिए तरसती हूं।” सना मारिन ने हेल्सिंकी के उत्तर में लाहटी शहर में अपनी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के कार्यक्रम में अपना बचाव करते हुए ये बातें कहीं और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए, जिन्हें वो बार बार रोकने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने कहा कि, “यह निजी है, यह खुशी है, और यह जीवन है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इन सबके बीच “लेकिन मैंने काम का एक भी दिन नहीं छोड़ा।” प्रधानमंत्री सना मरीन ने कहा कि पिछला हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा।
‘खाली समय हमारा निजी है’
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के दौरान सना मरीन ने कहा कि, ‘मैं इस बात में यकीन करती हूं, कि लोग ये देखते हैं, कि हम देश के लिए क्या काम कर रहे हैं, इसके बजाए कि हम निजी जीवन में क्या करते हैं।’ आपको बता दें कि, सना मरीन का निजी वीडियो पिछले हफ्ते लीक हुआ था, जिसमें वो दोस्तों के साथ शराब पार्टी करती हुई दिखाई दे रही हैं और उनके वीडियो पर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है, कि क्या सार्वजनिक जीवन बिताने वाले राजनेताओं को क्या निजी जिंदगी जीने का हक नहीं है? वीडियो में उनके डांस को लेकर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं, कि प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, लिहाजा प्रधानमंत्री का पद गरिमामय होता है और उसकी मर्यादा बरकरार रखने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को ही होती है। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि, एक प्रधानमंत्री अपनी निजी जिंदगी में क्या करती हैं, इसपर किसी को दखलअंदाजी नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री सना मरीन का ड्रग्स टेस्ट भी किया गया है, जिसका रिजल्ट निगेटिव आया है।
आपत्तिजनक तस्वीरों के लिए मांगी माफी
पार्टी करने के अलावा प्रधानमंत्री सना मरीन की आलोचना एक और तस्वीर के लिए हो रही है, जो प्रधानमंत्री आवास पर पार्टी के दौरान खींची गई थी, जिसमें उनकी दो महिला दोस्त आपत्तिजनक अवस्था में हैं। इस तस्वीर में दो टॉपलेस लड़कियों की एक दूसरे को चूमते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद सना मरीन ने माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि ये फोटो उनके आवास की ही है। तस्वीर में दो जानी-मानी प्रभावशाली महिलाएं हैं जो टॉपलेस हैं। फिनलैंड लिखे एक पट्टिका से उन्होंने खुद को कवर कर रखा है और एक दूसरे को चूम रही हैं। प्रधानमंत्री सना मरीन ने इस बात की पुष्टि की है कि जुलाई में एक संगीत समारोह के बाद दोस्तों के साथ एक निजी पार्टी में इसे खींचा गया था।
भड़कीला डांस कर रही हैं प्रधानमंत्री
इसके साथ ही पीएम मरीन की जिस वीडियो के लिए आलोचना हो रही है वह उसी रात का है जिस रात वह अपने दोस्तों संग पार्टी करती हुई नजर आयी थी। इस नए वायरल वीडियो में 36 वर्षीय प्रधानमंत्री एक 33 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबीना सरक्का के साथ कमर से कमर मिलाकर थिरकती नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर व पैर से पैर मिलाकर डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो बेहद भड़कीला बताया जा रहा है। फिनिश पीएम जिस मॉडल के साथ हॉट डांस कर रही हैं वह पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। सबीना सरक्का ने 2012 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने फिनलैंड में कई टीवी रियलिटी शो में एक्टिंग भी की है और अब इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई गैर शख्स उनके गले को चूम रहा है।
कौन हैं प्रधानमंत्री सना मरीन?
सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री मानी जाती हैं। जर्मन न्यूज आउटलेट बिल्ड ने हाल ही सना मरीन को दुनिया की सबसे ज्यादा कूल पीएम माना है। पीएम सना मरीन अपनी मस्ती के लिए अक्सर विवादों में आ जाती हैं। फिनलैंड की कुल आबादी 55 लाख है और सना मरीन 55 लाख लोगों की नेता हैं। सना मरीन की मां साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन सना के पिता शराब के शिकार थे और उनकी मां को प्रताड़ित करते थे, लिहाजा सना की मां ने अपने शराबी पति को छोड़ने का फैसला किया। 18 साल की उम्र में सना मरीन मार्कस राइकोनेन से मिली और साल 2020 में उन्होंने शादी कर ली, जिस वक्त उनकी बेटी 2 साल की थीं। सना मरीन अपने परिवार की पहली सदस्य थीं, जो विश्वविद्यालय पहुंची और फिर उनका राजनीतिक जीवन भी काफी जल्दी ही शुरू हो गया। 20 साल की उम्र में सना मरीन सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी में शामिल हो गईं और फ़िनलैंड के तीसरे सबसे बड़े शहर टाम्परे में नगर परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनीं। वह अपने दूसरे प्रयास में सफल रही और संसद के लिए चुने जाने से पहले परिषद का नेतृत्व किया।
फोटोशूट करके मचा दी सनसनी
सना मरीन ने पांच पार्टियों के साथ गठबंधन कर नई सरकार बनाई और सबसे खास बात ये थी, कि इन पांचों पार्टियों की प्रमुख महिला थी। प्रधानमंत्री बनने के कुछ समय बाद ही सना मरीन ने लेदर जैकेट पहनकर फोटोशूट करवाई, जिसने फिनलैंड में सनसनी मचाकर रख दी। कुछ लोगों ने सोचा कि इस फोटो शूट के बाद सना मरीन की लोकप्रियता कम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सना मरीन की विश्वसनीयता और बढ़ गई और उनके प्रशंसकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। प्रतिष्ठित वोग मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि, ‘मैं जिस भी स्थिति में रही हूं, मेरे लिए सबसे अहम यह रहा, कि मैं जानती हूं कि मैं एक महिला हूं और मुझे आशा है कि एक दिन यह कोई मुद्दा नहीं होगा… मैं एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति से ना ही बेहतर हूं, और ना ही उनसे बुरा हूं’।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.