डेस्क। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब खुद एक्टर ने खुलकर अपनी बात सामने रखी है। बीते कुछ महीनों से उनकी शादी में अनबन की खबरें सामने आ रही थीं, जिस पर अब तक गोविंदा ने चुप्पी साधे रखी थी। लेकिन अब ‘हीरो नंबर 1’ ने सामने आकर न सिर्फ अपनी चुप्पी तोड़ी है, बल्कि पूरे मामले को एक साजिश से भी जोड़कर देखा है।
चुप्पी को कमजोरी समझने लगे थे लोग
मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने कहा कि उन्होंने अब इसलिए बोलने का फैसला किया क्योंकि लगातार चुप रहने से लोग उन्हें कमजोर समझने लगे थे और उनकी छवि नकारात्मक बनती जा रही थी। गोविंदा के मुताबिक, पर्दे के पीछे बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जिसे लोग समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ एक सोची-समझी साजिश रची जा रही है, जिसमें उनके अपने लोग भी अनजाने में इस्तेमाल हो रहे हैं।
गोविंदा ने कहा, “मैंने महसूस किया कि अगर हम चुप रहते हैं, तो लोग या तो हमें कमजोर मान लेते हैं या फिर हर समस्या की जड़ हमें ही समझने लगते हैं। मुझे पहले ही आगाह किया गया था कि मेरे परिवार के लोग भी बिना समझे इस साजिश का हिस्सा बन सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलेगा कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।”
पत्नी और परिवार पर भी पड़ा असर
एक्टर गोविंदा ने अपने करियर और आर्थिक चिंताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कई फिल्मों को सही बाजार नहीं मिला और उन्होंने खुद भी कुछ प्रोजेक्ट छोड़ दिए। इस वजह से उनकी पत्नी सुनीता घर की जिम्मेदारियों और भविष्य को लेकर टेंशन में रहती हैं।
गोविंदा ने फैमिली संग शेयर की खास …
गोविंदा ने कहा कि जब कोई इंसान जरूरत से ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है, तो कई लोग असहज हो जाते हैं, यहां तक कि वे भी जिनसे ऐसी उम्मीद नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने ऐसा ही कुछ एक सीनियर अभिनेता के साथ होते हुए देखा है।
बच्चों को लेकर भावुक हुए गोविंदा
बातचीत के दौरान गोविंदा अपने बच्चों और परिवार को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से लगातार प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह की गलतफहमी न रहे और उन्हें अंदर से घुटन महसूस न हो। अभिनेता ने कहा, “मैं भगवान से यही दुआ करता हूं कि मुझे इस मुश्किल दौर से बाहर निकालें और मेरे बच्चों की हमेशा रक्षा करें। मैं बस चाहता हूं कि कोई भ्रम न रहे और मेरा मन शांत रहे।”