Home » पश्चिम बंगाल » घरों व बेशकीमती जमीनों को निगल रही तोर्सा नदी, और 10 परिवारों ने गवाया अपना घर

घरों व बेशकीमती जमीनों को निगल रही तोर्सा नदी, और 10 परिवारों ने गवाया अपना घर

कूचबिहार। तोर्षा नदी कटाव के कारण तुफानगंज प्रखंड-1 में बलरामपुर-1 ग्राम पंचायत के शोलाडांगा क्षेत्र के करीब 10 परिवारों को अपना घर गवाना पड़ा है। हर साल जब तोरसा नदी में बाढ़ आती है तो लोगों को अपना घर छोड़कर. . .

कूचबिहार। तोर्षा नदी कटाव के कारण तुफानगंज प्रखंड-1 में बलरामपुर-1 ग्राम पंचायत के शोलाडांगा क्षेत्र के करीब 10 परिवारों को अपना घर गवाना पड़ा है। हर साल जब तोरसा नदी में बाढ़ आती है तो लोगों को अपना घर छोड़कर कहीं और शरण लेनी पड़ती है। लेकिन इस बार नदी कटाव के चलते घर नदी के अंदर चला गया है। बीघा दर बीघा खेती की जमीन अब नदी तल में है। नदी कटाव कर लगातार खेतों को निगल रही है।
शोलाडांगा के तोर्षा क्षेत्र के निवासी नदी कटाव के कारण रास्ता भटक गए। वर्तमान में, नदी के कटाव के कारण अपना सब कुछ खो चुके निवासी बाँध के ऊपर त्रिपाल लगाकर अपना दिन बिता रहे हैं। फिलहाल उनकी मांग है कि सरकार उन्हें आश्रय मुहैया कराए। साथ ही उनकी माँगा है कि नदी के कटाव को रोकने के लिए पत्थर के बांध बनाए जाने चाहिए।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स