मालदा। रात भर लापता रहने के बाद पुलिस ने नौवीं कक्षा के एक छात्र को घर से कुछ ही दूरी पर स्थित आम के बाग से घायल अस्वथा में आज बरामद किया। छात्र का मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों के अनुसार उसकी अवस्था चिंताजनक है। यह घटना सोमवार की सुबह हबीबपुर थाना क्षेत्र के बेगुनबाड़ी इलाके की है।
परिजनों ने घायल छात्र के तीन दोस्तों शुभंकर मंडल, चट्टू मंडल और दीपांकर मंडल के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल छात्र का नाम देवराज राजबंशी (15) है। वह एक स्थानीय स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है।आरोप है कि प्रतिभाशाली छात्र के दोस्तों ने ही उस पर हमला किया है।
पुलिस को लग रहा है कि इस घटना से पहले बाकी तीन दोस्तों से इसकी दुश्मनी होगी। इसलिए आरोपियों ने छात्र को उसके घर से बुलाया और जमकर पिटाई के बाद उसे जान से मारने की कोशिश की।” घायल छात्र के पिता गौतम राजबंशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही छात्र के पिता ने कहा कि “मैंने अपने मोबाइल पर उससे बात की। उसने कहा कि वह उसके एक दोस्त के घर सो जाएगा। सोमवार की सुबह मुझे पता चला कि आम के बगीचे में लड़के का खून से लथपथ घायल अस्वथा में पड़ा हुआ है। खबर मिलते ही हमलोग जल्दी से वहाँ पहुँचे और अपने बेटे को तड़पते हुएअवस्थ में देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।”
घायल छात्र के परिवार का आरोप है कि घटना में लड़के के तीन दोस्तों ने उसे हैक कर हत्या का प्रयास किया है। हालांकि लोग प्रेम प्रेम प्रसंग मामला बता रहे है। इस बीच पुलिस ने पूरे मामले की जाँच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
Comments are closed.