Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » देश » घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम : भारतीय सेना को मिली सफलता, मारे गए 5 विदेशी आतंकवादी, बड़ी संख्या में हथियार और बारूद बरामद

घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम : भारतीय सेना को मिली सफलता, मारे गए 5 विदेशी आतंकवादी, बड़ी संख्या में हथियार और बारूद बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा भारतीय जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं ताकि कोई अन्य दहशतगर्द तो छिपा नहीं है। बता दें कि, सुरक्षाबलों को. . .

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके अलावा भारतीय जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं ताकि कोई अन्य दहशतगर्द तो छिपा नहीं है। बता दें कि, सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कुपवाड़ा में कुछ आंतकियों के छिपे होने की। जिसके बाद से ही जवान इन्हें ढेर करने के लिए अभियान चला रहे थे।
कड़ी मशक्कत के बाद सेना, इन पांचों दहशतगर्दों को ठिकाने लगाने में सफल रहे। इस पूरे मामले पर कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने पुष्टी की है। उन्होंने कहा, “कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।”
बड़ी संख्या में हथियार और बारूद बरामद
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि, अधिक जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं सेना ने गुरुवार यानी (15 जून) को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। जिसके दौरान नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा था कि, ये हथियार कृष्णा घाटी सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान बरामदगी हुई है जिसमें स्टील कोर कारतूस और पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी शामिल हैं।
घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम
जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था, “भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान ने, दहशतगर्दों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।” उन्होंने आगे कहा था, “14 और 15 जून की मध्यरात्रि को कृष्णा घाटी सेक्टर में आंतकियों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी की वजह से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया था।”

Trending Now

घुसपैठ की कोशिश हुई नाकाम : भारतीय सेना को मिली सफलता, मारे गए 5 विदेशी आतंकवादी, बड़ी संख्या में हथियार और बारूद बरामद में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़