Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड में नया खुला, मिले और 12 वीडियो , आरोपी लड़की के मोबाइल से मिले आपत्तिजनक फुटेज उसी के

- Sponsored -

- Sponsored -


चंडीगढ़। पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वीडियो लीक केस में पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से 12 वीडियो रिकवर किए हैं। अभी यह आपत्तिजनक वीडियो उसी छात्रा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल के बाद लड़की का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी छात्रा को सन्नी मेहता और रंकज वर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगवाए जा रहे थे। वहीं, आरोपियों के फोन से दिल्ली, मुंबई और गुजरात में लगातार कॉल की गई, जिससे इन आरोपियों के किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।
चौथा आरोपी भी ट्रेस हुआ
वीडियो लीक मामले में आरोपी लड़की और उसे ब्लैकमेल करने वाले सन्नी मेहता, रंजन वर्मा के अलावा एक और आरोपी ट्रेस किया गया है। इसका नाम मोहित बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से कुछ वॉट्सऐप चैट रिकवर किए हैं। इनमें मोहित नाम का व्यक्ति बार-बार छात्रा को वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है। इसमें आरोपी छात्रा यह भी कह रही है कि आज मरवा दिया था, क्योंकि एक छात्रा ने उसे नहाती हुई छात्रा की फोटो खींचते हुए देख लिया था।
ब्लैकमेलर दूसरे गैजेट में सेव करते थे वीडियो
पुलिस पूछताछ में पता चला कि मोबाइल पर वीडियो मंगवाने के बाद सन्नी उसे दूसरे गैजेट में सेव कर लेता था, फिर उसे मोबाइल से डिलीट कर देता था। पुलिस को इसका पता चला तो सन्नी और रंकज को लेकर पंजाब पुलिस शिमला पहुंच गई है। इनके घर में रेड कर दूसरे गैजेट तलाशे जा रहे है।
छात्रा की ब्लैकमेलिंग की कहानी पर पुलिस को शक
पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रा ने बताया कि सन्नी मेहता उसका बॉयफ्रेंड है। उसने सन्नी को अपनी वीडियो भेजी थी। सन्नी ने यह वीडियो अपने दोस्त रंकज वर्मा को बताई। इसके बाद इन दोनों ने आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
उसे धमकी दी गई कि अगर उसने दूसरी छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो न भेजे तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। छात्रा के इस दावे की जांच हो रही है। पुलिस को उसकी कहानी पर शक है। पुलिस को लगता है कि आरोपी छात्रा भी इस नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।
लड़की ने वीडियो बनाने के मामले में आरोपी रंकज की फोटो दिखाई थी। आरोपी छात्रा ने कहा कि यही उस पर दबाव डालकर वीडियो मंगवाता था।
छात्राओं को दी जा रही वीडियो वायरल करने की धमकी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं को अब भी वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है। उन्हें अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें कहा गया कि मेरी दोस्त को जेल से निकलवाओ, वर्ना वीडियो वायरल कर देंगे। छात्राओं को कहा जा रहा कि तुम्हारा वीडियो हमारे पास है। प्रदर्शन में शामिल रही छात्राओं को इससे पहले इंटरनेशनल नंबरों से भी धमकाया जा चुका है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.