Home » पश्चिम बंगाल » चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस कार्यक्रम का पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने किया शुभारम्भ

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस कार्यक्रम का पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने किया शुभारम्भ

चंदननग। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज भव्य रूप से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने किया। इस अवसर पर पुलिस के आला. . .

चंदननग। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट का स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज भव्य रूप से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने किया। इस अवसर पर पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना 30 जून 2017 को हुई थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं इसका उद्धघाटन किया था। इस पुलिस कमिश्नरेट का गठन हुगली पुलिस जिले के विभाजन के बाद किया गया था और इसके अधिकार क्षेत्र में नौ पुलिस स्टेशन आते है। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतरगर्त हुगली जिले के कुछ शहरी हिस्सों की कानून व्यस्था की जिम्मेदारिया हैं । चंदननगर पुलिस अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता के लिए जानी जाती है।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी ने इस इलाके में कानून व्यस्था की स्थिति काफी अच्छी हुई है और शांति व्यस्था कायम है। कमिश्नर श्री जवालगी अपनी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के लिए काफी पहले से ही प्रसिद्ध हैं।