Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘चलो 21 जुलाई को धर्मतला’ के नारे के साथ दीवार लेखन शुरू, इंटक की ओर से की गयी बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा । मालदा जिला ग्रासरूट वर्कर्स संगठन के इंटक नेतृत्व ने 21 जुलाई को शहीद दिवस अभियान की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह से मालदा शहर के कई इलाकों में ‘चलो 21 जुलाई को धर्मतला’ के नारे के साथ दीवार लेखन शुरू हो गया है। इस मौके पर इंटक के अध्यक्ष शुभदीप सान्याल के नेतृत्व में मालदा में बीटी कॉलेज रोड के अतुल मार्केट, केजे सनाल रोड सहित कई अन्य क्षेत्रों में भित्तिचित्रों का कार्य किया गया।इस अवसर पर तृणमूल के कार्यकर्ता संगठन के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
पार्टी नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर हर साल 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस की बैठक होती हैं। पिछले दो साल तृणमूल प्रदेश नेतृत्व ने कोरोना को लेकर बैठक टाल दी थी, परन्तु इस साल स्थिति सामान्य होने के कारण जिला तृणमूल नेतृत्व ने कहा कि 21 जुलाई को धर्मतला में लाखों लोगों की भीड़ होगी।
तृणमूल कार्यकर्ता संगठन जिला इंटक के अध्यक्ष शुभदीप सान्याल ने कहा कि 1993 में तत्कालीन वाम सरकार के विरोध में पुलिस ने पार्टी के 13 सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तभी से धर्मतला में यह शहीद दिवस मनाया जा रहा है। इस बार भी हमने हजारों लोगों को मालदा से धर्मतला ले जाने की पहल की है। इससे पहले 21 जुलाई शहीद दिवस पर धर्मतला जाने के लिए शहर में दीवार पर लेखन का काम शुरू किया जा चुका है। साथ ही शहीद दिवस की तैयारी में संगठन की ओर से बूथ स्तर पर बैठक भी की जा रही है|


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.