Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान का दहशत पिंजरे में हुआ कैद, आख़िरकार मेचपाड़ा में पकड़ में तेंदुआ

चाय बागान का दहशत पिंजरे में हुआ कैद, आख़िरकार मेचपाड़ा में पकड़ में तेंदुआ

अलीपुरद्वार। गुरुवार की सुबह कालचीनी प्रखंड के मेचपाड़ा चाय बागान में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि हाल ही में मेचपाड़ा चाय बागान में तेंदुए के हमले. . .

अलीपुरद्वार। गुरुवार की सुबह कालचीनी प्रखंड के मेचपाड़ा चाय बागान में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। इस संबंध में बताया जाता है कि हाल ही में मेचपाड़ा चाय बागान में तेंदुए के हमले में एक मजदूर घायल हो गया था, बाद में वन विभाग के हैमिल्टनगंज रेंज द्वारा मेचपाड़ा चाय बागान में पिंजरा लगाया गया था।
आखिरकार गुरुवार सुबह तेंदुआ पिंजरे में फस ही गया। आज सुबह बागान कर्मियों को तेंदुआ पिंजरे में बंद मिला, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई और वन अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर पिंजरे में बंद तेंदुए को राजाभटखावा के जंगल ले गए।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान