अलीपुरद्वार। चाय बागान के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी भुगतान, भूमि का पट्टा प्रदान करने सहित कई मांगों को लेकर ज्वाइंट फोरम की ओर से चाय बागान में गेट मीटिंग की गई। गुरुवार सुबह कालचीनी चाय बागान सहित विभिन्न चाय बागानों में गेट मीटिंग हुई, जिसमे काफी संख्या में श्रमिकों ने हिस्सा लिया।
ज्वाइंट फोरम की ओर से गणेश लामा ने कहा कि “चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान और चाय श्रमिकों को भूमि पट्टा प्रदान सहित विभिन्न मांगों को यह आंदोलन किया गया हैं। यदि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जायेगा, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। “
Comments are closed.