Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान में अचानक दिखा मोर, वन कर्मियों ने बीमार मोर को पहुंचाया अस्पताल 

चाय बागान में अचानक दिखा मोर, वन कर्मियों ने बीमार मोर को पहुंचाया अस्पताल 

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर जिले के रायमटांग चाय बागान में सोमवार सुबह मजदूरों ने एक बीमार मोर पकड़ा। बताया जाता है कालचीनी प्रखंड के रायमटांग चाय बागान में आज सुबह कुछ मजदूर काम कर रहे थे और अचानक उन्होंने बागान में एक. . .

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर जिले के रायमटांग चाय बागान में सोमवार सुबह मजदूरों ने एक बीमार मोर पकड़ा। बताया जाता है कालचीनी प्रखंड के रायमटांग चाय बागान में आज सुबह कुछ मजदूर काम कर रहे थे और अचानक उन्होंने बागान में एक बीमार मोर देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना  वन विभाग को दी। वन विभाग के पाना मोबाइल रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचकर बीमार मोर को अपने कब्जे में लेकर  इलाज के लिए उसे राजाभातखावा ले गए। इधर बीमार मोर के देखने काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम