अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर जिले के रायमटांग चाय बागान में सोमवार सुबह मजदूरों ने एक बीमार मोर पकड़ा। बताया जाता है कालचीनी प्रखंड के रायमटांग चाय बागान में आज सुबह कुछ मजदूर काम कर रहे थे और अचानक उन्होंने बागान में एक बीमार मोर देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग के पाना मोबाइल रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचकर बीमार मोर को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए उसे राजाभातखावा ले गए। इधर बीमार मोर के देखने काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी।
Comments are closed.