Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान में नवजात बच्चे के मिलने से फ़ैली सनसनी

चाय बागान में नवजात बच्चे के मिलने से फ़ैली सनसनी

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी थाना के पदमती एक अंतरगर्त स्थित नया बाड़ी पहाड़पुर इलाके में एक नवजात बच्चा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बुधवार शाम को इलाके के रहने वाले नितिश कुमार राय की पत्नी कविता राय को घर के. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी थाना के पदमती एक अंतरगर्त स्थित नया बाड़ी पहाड़पुर इलाके में एक नवजात बच्चा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बुधवार शाम को इलाके के रहने वाले नितिश कुमार राय की पत्नी कविता राय को घर के पास चाय बागान में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उसने जा कर देखा तो नवजात बच्चा बिलख बिलख कर रो रहा था और काफी बीमार था। इसके बाद उसने बच्चे को उठाया और उसे चिकित्सा के लिए लेकर जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल पहुंची। बच्चा अस्पताल के एसएनसीयू में चिकित्साधीन है। चिकित्सक उलीरानी दास ने बताया कि बच्चे को तुरंत भर्ती किया गया है, क्योंकि उसको तुरंत चिकित्सा की जरुरत है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भी खबर दे दी गई है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान