Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागान से फिर पकड़ाया तेंदुआ, तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने ली राहत की सांस

चाय बागान से फिर पकड़ाया तेंदुआ, तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने ली राहत की सांस

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के तसाटी चाय बागान से फिर एक वयस्क तेंदुआ पकड़ाया। शनिवार के बाद सोमवार सुबह फिर से वनविभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। चाय श्रमिकों ने देखते ही वनविभाग को सूचित किया। जलदापाड़ा. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के तसाटी चाय बागान से फिर एक वयस्क तेंदुआ पकड़ाया। शनिवार के बाद सोमवार सुबह फिर से वनविभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया। चाय श्रमिकों ने देखते ही वनविभाग को सूचित किया। जलदापाड़ा वनविभाग के मदारीहाट रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचकर तेंदुए को लेकर गये। इससे तसाटी चाय बागान के श्रमिकों ने भी राहत की सांस ली।

Web Stories
 
ज्यादा चीनी खाने के 7 बड़े नुकसान सर्दी और खांसी से राहत दिलाएंगे ये हर्बल काढ़ा तुलसी के सूखने पर जरूर करें ये काम हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय