जलपाईगुड़ी। सोमवार की सुबह को एक चाय मजदूर के घर से दो कोबरा सांप बरामद किये गए। सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के रायपुर चाय बागान के चाय मजदूर मालू तारी के घर के पिछवाड़े में रखे टिन के अंदर 2 वयस्क कोबरा सांप देखा गया। सांप को देखकर मालू तारी ने ग्रीन जलपाईगुड़ी स्वेच्छा संस्था को सुचना दिया। खबर मिलते ही ग्रीन जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष अंकुर दास, सह अध्यक्ष अमृत घोष और संपादक प्रभात जोरदार मालू तारी के घर पहुँच कर दो कोबरा सांपों को पकड़ कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
ग्रीन जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष और पर्यावरणविद् अंकुर दास ने कहा, “खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंचे, दो सांपों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
Post Views: 0