Home » पश्चिम बंगाल » चाय मजदूर के घर से बरामद किये गये दो कोबरा सांप

चाय मजदूर के घर से बरामद किये गये दो कोबरा सांप

जलपाईगुड़ी। सोमवार की सुबह को एक चाय मजदूर के घर से दो कोबरा सांप बरामद किये गए। सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के रायपुर चाय बागान के चाय मजदूर मालू तारी के घर के पिछवाड़े में रखे टिन के अंदर. . .

जलपाईगुड़ी। सोमवार की सुबह को एक चाय मजदूर के घर से दो कोबरा सांप बरामद किये गए। सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के रायपुर चाय बागान के चाय मजदूर मालू तारी के घर के पिछवाड़े में रखे टिन के अंदर 2 वयस्क कोबरा सांप देखा गया। सांप को देखकर मालू तारी ने ग्रीन जलपाईगुड़ी स्वेच्छा संस्था को सुचना दिया। खबर मिलते ही ग्रीन जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष अंकुर दास, सह अध्यक्ष अमृत घोष और संपादक प्रभात जोरदार मालू तारी के घर पहुँच कर दो कोबरा सांपों को पकड़ कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
ग्रीन जलपाईगुड़ी के अध्यक्ष और पर्यावरणविद् अंकुर दास ने कहा, “खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंचे, दो सांपों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान