Home » पश्चिम बंगाल » चालक मोबाइल से कर रहा था बात, मालदा में सड़क किनारे पेड़ से टकराई बस, कई यात्री घायल 

चालक मोबाइल से कर रहा था बात, मालदा में सड़क किनारे पेड़ से टकराई बस, कई यात्री घायल 

मालदा । हबीबपुर थाने के कुलाडांगा इलाके में एक निजी बस सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया बस मालदा से नालगोला जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना बुधवार सुबह हबीबपुर थाने. . .

मालदा । हबीबपुर थाने के कुलाडांगा इलाके में एक निजी बस सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया बस मालदा से नालगोला जा रही थी। अचानक  अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना बुधवार सुबह हबीबपुर थाने के केंदपुकुर इलाके के कुलडांगा इलाके में हुई।
इस संबंध में एक बस यात्री ने बताया कि बस चालक फोन पर बात करते हुए एक हाथ से गाड़ी चला रहा था,  तभी  बस  अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात ठप रह।