मालदा। जर्जर सड़क को पक्का करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सात बजे सड़क जाम कर दिया। मालदा के बामनगोला प्रखंड के मदनावती क्षेत्र के समसाबाद गांव के लोगों ने बुधवार सुबह यह घेराबंदी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव आते और चले जाते हैं लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता। बामनगोला प्रखंड के समसाबाद क्षेत्र के निवासियों ने पक्की सड़क की मांग को लेकर तख्तियां लेकर बुधवार को कई घंटे सड़क जाम कर दिय। लंबे समय से विभिन्न प्रशासनिक हलकों को उनकी शिकायतें बताई गई हैं कि लगभग 2 किलोमीटर कच्ची सड़क के चलते ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस दिन उन्होंने पक्की सड़क की मांग करते हुए जाम लगा दिया।
Comments are closed.