चुनाव की तारीख स्थगित होते ही बदली प्रचार की रूपरेखा, प्रत्याशी उतरे वार्डवासियों को कोरोना के प्रति सचेत करने
सिलीगुड़ी। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव की तारीख स्थगित होते ही प्रत्याशी वार्डवासी को चेतावनी देने उतर गए है। चुनाव का दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ा विभिन्न दलों के उम्मीदवार रविवार के प्रचार की रूपरेखा बदलकर लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते दिखे।
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के भाजपा प्रत्याशी रणबीर मजूमदार पुरे वार्ड को सैनिटाइज कर कोरोना के प्रति लोगों को चेतावनी संदेश दिये।
वहीं वार्ड नंबर 24 में तृणमूल कांग्रेस के छात्र युवा संगठन ने रविवार को फूलेश्वरी बाजार में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया। वार्ड नंबर 24 के तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतुल चक्रवर्ती ने बाजार में आने वाले सभी लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया एवं उन्होंने सभी से आग्रह किया की वे समाजिक दुरी बनाये रखे। दूसरी ओर वार्ड नंबर 23 में फिर से कुछ अलग तस्वीर देखने को मिली, जहां वार्ड नंबर 33 के उम्मीदवार गौतम देव को वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ उम्मीदवार लक्ष्य पाल के समर्थन में मार्च करते हुए दिखाई दिए।
Comments are closed.