बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट में उपचुनाव हो चुके है। अब सबकी नजर मतगणना पर टिकी है। इस चुनावी मैदान में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी और भाजपा से प्रियंका टिबरेवाल उतरी है।
चुनाव के बाद सभी पार्टियों ने अपनी अपनी जीत का दावा लाना शुरू कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि ममता को यहां 50 हज़ार वोटों से जीत मिलेगी। वही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, भवानीपुर में भाजपा बहुत अच्छी टक्कर देगी। उन्होंने पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। साथ ही कहा कि अगर चुनाव परिणाम के बाद कोई हिंसा होती है तो राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी, नहीं तो सीबीआइ जांच के लिए तैयार रहे।
चुनाव आयोग ने रविवार को होने वाली मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के भी सारे इंतजाम कर लिए गए है। रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।