Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन टीएमसी प्रत्याशी ने लोगों से मांगा वोट, उठाया माफिया राज के खिलाफ आवाज

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। नगर पालिका चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को इंग्लिशबाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के तृणमूल प्रत्याशी दुलाल सरकार उर्फ (बाबला) प्रचार के लिए निकले और इलाके के माफिया राज के खिलाफ आवाज उठाई। रैली की शुरुआत तृणमूल उम्मीदवार के पार्टी कार्यकर्ताओं से हुई, जिसमें महिलाएं समेत सैकड़ों की संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल हुए। सभी ने तृणमूल निशान वाली टोपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाली बनियान पहन रखी थी।
तृणमूल उम्मीदवार दुलाल सरकार ने इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करने पर विशेष महत्व दिया। वार्ड नंबर 22 में रेलवे शेड, फ्रेट वैगन रैक, मालदा टाउन स्टेशन में बहुमंजिला आवास, कई मल्टी-स्टार होटलें है, जिसके कारण इस इलाके में कई कर्मचारी और व्यवसायी संगठन हैं। साथ ही इस इलाके में लंबे समय से सिंडिकेट राज के आरोप सामने लगते रहे है। साथ ही रेलवे के माल भाड़े में गबन का आरोप भी आता रहता है। इलाके में भू-माफिया सिंडिकेट हिंसा के मामले आते रहते है।
चुनाव प्रचार के दौरान दुलाल सरकार ने कहा कि इस इलाके को टेरर फ्री जोन बनाना और सिंडिकेट राज को हटाना उनका मुख्य लक्ष्य हैं।
दुलाल सरकार ने शुक्रवार के चुनाव प्रचार के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में किसी भी सिंडिकेट को चलने नहीं दिया जाएगा। दुलाल सरकार ने कहा कि वार्ड नंबर 22 मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास स्पर्श से भी अछूता नहीं रहेगा। हालांकि पूर्व में यहां रह चुके पार्षद ने क्षेत्र में हमेशा दहशत का माहौल बनाया है। गुंडा राज स्थापित करने का प्रयास किया है। लेकिन इस बार लोग मुझे इस वार्ड में चाहते है। चुनाव जीतने के बाद मेरा पहला काम इस क्षेत्र से सिंडिकेट राज को हटाना होगा। आम लोग हाथ उठाकर चुनाव प्रचार के दौरान आशीर्वाद दे रहे हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.