डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अभिनेता शाहरुख खान के चोटिल होने की खबरें सामने आने के बाद मंगलवार को सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। शाहरुख एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लॉस एंजिलिस गए थे। चोट लगने की खबरों के बीच किंग खान को बुधवार सुबह-सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। शाहरुख जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो इस दौरान उनकी नाक पर या कहीं पर भी किसी भी तरह की चोट का नामोनिशान नहीं दिखा।
अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मंगलवार को शाहरुख के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि उन्हें हल्की चोट आई है और अब वह मुंबई में अपने घर लौट रहे हैं। मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग शाहरुख खान ट्रेंड कर रहा था और प्रशंसक इसके तहत दिनभर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे।
वहीं शाहरुख को जब बुधवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया तो इस दौरान वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे थे। मंगलवार को खबर आई थी कि लॉस एंजिल्स में शाहरुख खान एक फिल्म की शूंटिंग के दौरान घायल हो गए और उनके नाक से खून बह रहा था जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की। हालांकि शाहरुख को अब मुंबई देखकर उनके घायल होने की खबरें झूठी लग रही हैं।
Comments are closed.