Home » पश्चिम बंगाल » चोरी के 93 ग्राम सोने के साथ दुकानदार गिरफ्तार

चोरी के 93 ग्राम सोने के साथ दुकानदार गिरफ्तार

सिलीगुड़ी । भक्तिनगर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस साल मार्च में भानु नगर के एक घर से कुछ सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। घटना की जांच के बाद तीन. . .

सिलीगुड़ी । भक्तिनगर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस साल मार्च में भानु नगर के एक घर से कुछ सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। घटना की जांच के बाद तीन चोरों को भक्तिनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया थ। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब प्रकाश बर्मन नाम के एक सोने के दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आज उसकी दुकान से 93 ग्राम सोना बरामद हुआ जो चोरों ने उसे बेचा था।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान