Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

चोरों का तांड़व, लोगों में दहशत, मालदा के पाकुआहाट में कुछ महीनों के भीतर हुई 15 चोरियां

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा जिले के बमनगोला थाना क्षेत्र के पाकुआहाट इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। संदिग्ध लोगों का सत्यापन अभियान चलाए जाने के बाद भी चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ 15 घरों में हुई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की गश्त और सत्यापन अभियान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
रविवार की रात को भी एक दम्पति के घर में चोरी हुई है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो माह में ग्राम पंचायत पाकुआहाट में कई बार चोरी हो चुकी है। पुलिस अभी तक उन चोरों का पता नहीं लगा पाई है, जिससे आम लोगों में व्यापक दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले भी बदमाशों के एक गुट ने पकुआहाट में एक पेट्रोल पंप से सटे इलाके में स्थित एक सुनार से लाखों रुपये छीन कर और फरार हो गए थे। समय-समय पर इस तरह की घटनाएं होने से क्षेत्र के लोग काफी आतंकित हैं। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार बामनगोला थाना क्षेत्र के पकुआहाट क्षेत्र के डाकबंगलो पारा स्थित सोनाली बागची के घर में इस बार चोरी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में परिजनों ने घर में ताला लगा दिया और अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए। रात को जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर स्थित अलमारियां उलटी पड़ी हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद बामनगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि 5,000 रुपये नकद समेत कई सोने के जेवर चोरी हुए है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक “पिछले कुछ महीनों में सदर इलाके में 15 चोरी की घटनाये हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस अब तक एक भी चोरी की घटना को सुलझाने में कामयाब नहीं हो पायी है। बामंगोला पुलिस के आईसी जॉयदीप चक्रवर्ती ने कहा कि चोरी की जांच शुरू कर दी गई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.