Home » क्राइम » चोर होने के शक में की गयी एक युवक की सामूहिक पिटाई, कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग

चोर होने के शक में की गयी एक युवक की सामूहिक पिटाई, कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं लोग

मालदा। मालदा जिले में कानून को हाथ में लेने से लोग बाज नहीं आ रहे है, आये दिन कानून को हाथ में लेकर भी किसी की पिटाई कर दे रही है। एक बार फिर से स्थानीय युवक पर चोर होने. . .

मालदा। मालदा जिले में कानून को हाथ में लेने से लोग बाज नहीं आ रहे है, आये दिन कानून को हाथ में लेकर भी किसी की पिटाई कर दे रही है। एक बार फिर से स्थानीय युवक पर चोर होने के शक में उसकी सामूहिक पिटाई करने का आरोप स्थानीय लोगों पर लगा हैं। यह हैरान कर देने वाली घटना कालियाचक थाने के मियापारा इलाके में बुधवार रात को घटित हुई। गंभीर रूप से घायल युवक बरकत शेख (35) को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मियांपारा इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में युवक को संदिग्ध हालत में भटकते देखा। फिर चोर होने के शक में उसे बुरी तरह पीट डाला। सूचना मिलते ही कालियाचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को रेस्क्यू कर मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया । युवक का फिलहाल मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। कालियाचक थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान