Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

छठी कक्षा की छात्रा की हत्या के प्रतिवाद में एसयूसीआई (सी) ने किया धरना प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। एसयूसीआई (सी), सिलीगुड़ी स्थानीय समिति की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट मोड़ पर छठी कक्षा की छात्रा की हत्या के विरोध में धरना दिया गया। प्रधान नगर थाना अंतर्गत दक्षिण पलाश इलाके से गत 5 दिसंबर को अपहरण हुई कक्षा 6वीं की छात्रा की मंगलवार को सुकना चाय बागान इलाके से शव बरामद किया गया था। इधर, छात्रा का शव बरामद होने से गुस्साये परिजनों ने आरोपि मनोज राय के ससुराल में बीती रात जमकर तोड़फोड़ किया था।
उल्लेखनीय है कि बीते 5 दिसंबर को दक्षिण पलाश इलाके की रहने वाली 12 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा स्कूल परीक्षा देने के लिए निकली थी। लेकिन घर नही लौटी। बाद में परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि स्कूल से घर लौटने के क्रम में पड़ोसी का दामाद मनोज राय उसे अपनी बाइक पर बैठा कर कही ले गई है। इसके बाद से दोनों ही लापता थे। काफी खोजबीन के बाद परिवार वालो ने थाने में मनोज राय पर अपहरण का लिखित शिकायत दर्ज करवाया था। अपहरण के आठ दिन बाद मंगलवार देर शाम छात्रा का शव सुकना चाय बागान इलाके से शव बरामद हुआ। शव का चेहरा इतना बिगड़ गया था की उसे पेहचानने में काफी मुश्किल हो रही थी, लेकिन मृतका की मां ने अपने बेटी के पांव में बंधे काले धागे से उसकी शिनाख्त की थी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.