रायपुर।छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। जांजगीर-चंपा जिले में एसयूवी कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जो अस्पताल में जिंदगी औ मौत से जूझ रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी की पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बीती देर रात को जांजगीर पुलिस स्टेशन एरिया के सुकली गांव के पास हुआ, जब पीड़ित, सभी नवागढ़ के एक इलाके के रहने वाले थे, एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
एसयूवी चकनाचूर
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दौरान उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान विश्वनाथ देवांगन (43), राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) के रूप में हुई है।