Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

छत पर बगिया, शिक्षक ने पेश की मिशाल, महंगे फलों से लेकर फूल भी उगाए

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालादा के एक शिक्षक ने अपने घर की छत पर फल-फूल और सब्जियों का अहाता तैयार कर डाला है। इस अहाते में कमला नींबू, अंगूर से लेकर लेकर सेव और गुलाब से डालिया के फूल भी हैं। साथ ही सब्जियां भी उगाईं हैं। कालियाचक दो नम्बर ब्लॉक के बांगीटोला ग्राम पंचायत के कासिम बाजार इलाके के रहने वाले शिक्षक सेंटू अली ने यह कारनामा किया है। उन्होंने अपनी के एक हजार स्क्वायर फीट जगह में फूलों, फलों और सब्जियों का एक बागान तैयार कर दिया है, जिसे देखने के लिए भीड़ जुट रही है।
गौरतलब है कि बांगीटोला के कासिम बाजार के सेन्टू अली का यह शौक है जिसने उन्हें मशहूर बना दिया है। उन्होंने यह संदेश भी दिया प्रकृति का सामंजस्य बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना कितना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि उनके बागान में वर्तमान में सैकड़ों फल-फूल के पेड़ हैं। सेव, नींबू, माल्टा, चेरी, जामरुल, बेर, नासपाती, सापाटू और आटा से लेकर काफी फल और फूल के पेड़ हैं। फूलों में गेंदा, गुलाब, चन्द मल्लिका, रजनीगंधा से लेकर विभिन्न पहाड़ी फूल भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इनके पार्क की तस्वीर को खूब लाइक और कमेन्ट मिल रहे हैं।
सेन्टू अली ने बताया कि टब में कमला नींबू, नासपाती, चेरी फल और अंगूर लगाना सहज नहीं है। इसके लिए सही तकनीकी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी उद्यान विभाग से सहायता मिलने पर वह यहां से रोजगार तैयार कर सकते हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.