Home » बिहार » छपरा में भीषण सड़क हादसा, 3 की दर्दनाक मौत

छपरा में भीषण सड़क हादसा, 3 की दर्दनाक मौत

सारण। बिहार में सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।पुलिस सूत्रों ने आज. . .

सारण। बिहार में सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में आर्केस्ट्रा संचालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि यह घटना छपरा – सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर माधो ब्रह्मस्थान के समीप की जहां एक भारी वाणिज्यिक गाड़ी (ट्रक) गलत ढंग से सड़क के किनारे पहले से खड़ी थी। इस दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी आर्केस्ट्रा संचालक सूरज कुमार राय (20), दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी अरविंद साह(17) एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी विकी राय(22) वहां से गुजर रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तीनों की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ट्रक जब्त कर थाना ले आई है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।