अलीपुरद्वार में जंगली हाथियों के एक समूह ने शुक्रवार देर रात अचानक गांव पर हमला कर दिया। कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपाड़ा गोपालबहादुर बस्ती इलाके में आज सुबह इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी।
जानकारी के अनुसार बीती रात जंगली हाथियों का झुंड बक्सा जंगल से दलसिंगपाड़ा गोपालबहादुरबस्ती क्षेत्र में घुसकर जमकर तांडव मचाया । शनिवार की सुबह तक जंगली हाथियों का झुंड इलाके में घूमता रहा। हाथियों ने इलाके के दीवान छेत्री के घर को तोड़ दिया। दीवान छेत्री ने बताया कि वह अपने बूढ़े मां-बाप को लेकर घर से भाग निकला और अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने कहा कि ‘हमारा पेशा सुपारी की खेती है। पहले हम चावल और मकई की खेती करते थे, लेकिन इन जंगली हाथियों के हमले के कारण, हमने चावल, मक्का, सब्जियों की खेती छोड़ दी और सुपारी और चाय के बागानों पर काम करना शुरू कर दिया, लेकिन अब हाथी सुपारी के बागान को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात और शनिवार की सुबह जंगली हाथियों के एक समूह ने इलाके में कई पान के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। ‘