अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के गुडामदावरी इलाके के किसानों को हाथी के हमले से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के जंगल से आए दिन हाथी निकल कर इस इलाके में घुसकर जमकर उत्पात मचाते हैं। लोगों के घरों में तोड़फोड़ के साथ जंगली हाथी खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर देते हैं।
गांव के लोगों ने बताया बुधवार देर रात जंगल से चार जंगली हाथी इलाके में घुस गए और तांडव मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने इलाके के रहने वाली रुबीना असुर और सुमित्रा असुर के लगभग 4 बीघा खेत में लगे धान की फसल को नुकसान पहुंचाया।’ इस संबंध में रुबीना और सुमित्रा असुर ने कहा, ‘धान की रोपाई के दौरान मौसम की मार के कारण धान का काफी नुकसान हुआ है, इसके बाद धान की कटाई के दौरान हाथियों का तांडव से उन्हें भारी क्षति पहुंच रही है। लगभग हर दिन हाथी गांव में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बुधवार की रात भी हाथी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर दिया ।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारी आय का मुख्य स्रोत कृषि है। लेकिन हाथियों का उत्पात हमारी रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा कर रहा है। ‘
Comments are closed.