अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के राजाभातखवा नया बस्ती क्षेत्र में जंगली हाथियों ने हमला कर तीन घरों को तबाह कर दिया है। बीती देर रात बक्सा जंगल से हाथियों का झुंड इलाके में घुस गया। हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के निवासी राम छेत्री, सरस्वती छेत्री और गोरजन छेत्री के घर में घुसकर घर का सामान नष्ट कर दिया। इस क्षेत्र के निवासी हमेशा ही जंगली हाथियों के हमले से दहशत में हैं। आये दिन हाथी रिहायशी इलाको में घुस आते है और लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फसलों को भी नष्ट कर देते है।
Comments are closed.